मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गायिका शहनाज अख्तर की भजन संध्या ने बांधा समा, श्रोता हुए झूमने पर मजबूर - शहनाज अख्तर

बुरहानपुर जिले में मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर की भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसका आनंद उठाने लगभग 5 हजार से ज्यादा श्रोताओं के साथ विधायक सुरेंद्र सिंह, महापौर अनिल भोसले पहुंचे.

गायिका शहनाज अख्तर

By

Published : Oct 11, 2019, 2:26 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 2:56 PM IST

बुरहानपुर। जिले के कमल चौक पर मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर की भजन संध्या का आयोजन किया गया, जहां शहनाज अख्तर ने 10 भजनों की शानदार प्रस्तुति दी. भजनों को सुनकर श्रोता अपने आपको झूमने से नहीं रोक पाए. लगभग 5 हजार से ज्यादा श्रोता भजन संध्या का आनंद लेने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि भजन संध्या में श्रोताओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

भजन संध्या ने बांधा समा
मध्यप्रदेश संस्कृति संचनालय एवं किशोर दा स्मृति समारोह समिति ने नवरात्रि, दशहरा और बालाजी उत्सव के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया था. शहनाज अख्तर ने जैसे ही भजनों की प्रस्तुति शुरू की बड़ी संख्या में श्रोता झूमने लगे.शहनाज ने मीठे रस से भरियो री, राधा रानी लागे, महारानी लागे, जमुना जी रो पानी लागे...ये भगवा रंग, मेरे भोले से भोले बाबा, सहित दस भजनों की शानदार प्रस्तुति दी.वही भजन संध्या का आनंद उठाने के लिए विधायक सुरेंद्र सिंह, महापौर अनिल भोसले सहित जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में श्रोता पहुंचे
Last Updated : Oct 11, 2019, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details