बुरहानपुर।शहर के स्थानीय जयस्तम्भ स्थित शौकत गार्डन में CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन किया गया. ये प्रदर्शन हम भारत के लोग बैनर तले किया जा रहा है, जो कि चार दिनों तक चलेगा. वहीं इस विरोध की अनुमति भी ली गई है. इस विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी समेत अन्य संगठनों ने भी हिस्सा लिया है.
कांग्रेस समेत कई सामाजिक संगठनों ने CAA और NRC के विरोध में दिया धरना - protest against CAA and NRC in burhanpur
बुरहानपुर के शौकत गार्डन में CAA और NRC के विरोध में कांग्रेस समेत कई सामाजिक संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही इस कानून को देश को बांटने वाला काला कानून बताया.
CAA और NRC के विरोध में धरना प्रदर्शन
शौकत गार्डन में सैकड़ों की संख्या में विरोध प्रदर्शन के लिए लोग एकत्रित हुए, जहां CAA और NRC को देश को बांटने वाला काला कानून बताते हुए वक्ताओं ने मोदी सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू ये कानून संविधान के खिलाफ है, ये धर्म के आधार पर नागरिकता देने की बात कहता है. इसका पूरे देश में विरोध हो रहा है, जब तक कानून वापस नहीं लिया जाता, देशभर में विरोध जारी रहेगा.