मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में दवाई वितरण काउंटर बंद, वापस से शुरु करने की बुजुर्गों ने कि मांग - बुरहानपुर न्यूज

बुरहानपुर के जिला अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक दवाई वितरण काउंटर बंद होने से मरीजो को परेशान होना पड़ रहा जिसके चलते बुजुर्ग मरीजो ने काउंटर जल्द शुरू करने की मांग की है.

जिला अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक दवाई वितरण काउंटर बंद

By

Published : Nov 15, 2019, 1:00 AM IST

बुरहानपुर। प्रदेश सरकार भले ही सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के दावे करती हैं, लेकिन जिला अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से खोले गए दवाई वितरण काउंटर बंद कर दिये गये है. जिसके चलते बुजुर्ग मरीजों को दवाई लेने के लिए घंटों कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. बुजुर्गों ने अस्पताल प्रबंधन से दवाई वितरण काउंटर जल्द शुरू करने की मांग की है.

जिला अस्पताल में दवाई वितरण काउंटर बंद

बुजुर्गों नें मांग की है कि वरिष्ठ नागरिक दवाई वितरण काउंटर फिर से शुरू किया जाए. ताकि बुजुर्ग मरीजो को असुविधा न हो पाए, वहीं जब इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर शकील अहमद खान से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि दवाई वितरण के लिए तीन काउंटर शुरू किए थे, लेकिन महिला कर्मचारी के ट्रांसफर होने के कारण दवाई वितरण काउंटर बंद हो गया है, शासन को कर्मचारियों के लिए पत्र लिख चुके हैं.

अस्पताल में मरीजो को और भी कारणों से परेशान होना पड़ रहा है. जिसकी वजह स्टॉफ की कमी और डॉक्टरो का समय पर ना मिलना. जिसके चलते मरीजो को इलाज के लिए इधर से उधर भटकना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details