मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में 7 दिनों के लिए धारा 144, बैठक के बाद फैसला - बुरहानपुर कोविड अस्पताल

बुरहानपुर के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने जिले में कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक ली. बैठक में जिले में धारा 144 लागू करने पर सहमति बनी. इस दौरान मंत्री शाह ने PPE किट पहनकर कोविड वार्ड का निरीक्षण किया, साथ ही ब्लड बैंक वैन का भी शुभारंभ किया गया.

section 144 in burhanpur
बुरहानपुर में 7 दिनों के लिए धारा 144

By

Published : Apr 16, 2021, 12:04 PM IST

बुरहानपुर। कोरोना संबंधी मामलों के लिए बुरहानपुर के प्रभारी बनाए गए वन मंत्री विजय शाह ने बुरहानपुर का दौरा किया. इस दौरान मंत्री शाह ने ब्लड बैंक वैन का शुभारंभ किया. मंत्री शाह ने PPE किट पहनकर कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया और कोविड मरीजों के हालचाल जाने. इसके बाद मंत्री शाह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिले में कोरोना के हालातों, ऑक्सीजन बेड और दवाईयों की उपलब्धता पर चर्चा की गई. बैठक में जिले के हालातों को देखते हुए सात दिनों के लिए धारा 144 लागू करने पर भी मुहर लगी.

बुरहानपुर में 7 दिनों के लिए धारा 144

कोरोना से हो रही मौत पर सवाल से भागे वन मंत्री विजय शाह, देखें वीडियो

स्थानीय नेताओं के साथ की लंबी चर्चा

वैसे तो जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह कोरोना संबंधी मामलों की समीक्षा के लिए तय समय पर बुरहानपुर पहुंचे थे. लेकिन मंत्री शाह ने आधा दिन सर्किट हाउस में बीजेपी के नेताओं के साथ बंद कमरे में चर्चा करके गुजारा. इस दौरान मंत्री शाह ने नेपानगर विधायक सुमित्रादेवी कास्डेकर, दिवंगत सांसद नंदकुमार चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान और बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज लधवे के साथ लंबी चर्चा की. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में भी कई तरह की चर्चाएं चल रही है. क्योंकि सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details