बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के कई बड़े शहरों में CAA और NRC को लेकर विरोध हो रहा है, जहां लगातार प्रदर्शन भी जारी है, लेकिन जिले में इसका असर नहीं दिखाई दे रहा है, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के बाद भी यहां के नागरिकों ने अपनी गंगा जमुनी तहजीब को एक बार फिर देश के सामने पेश किया है . पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इसी प्रकार शांति व्यवस्था को कायम रखने की ईटीवी भारत के माध्यम से आम जनता से अपील की है.
शहर में धारा 144 लागू, पुलिस ने की शांति बनाये रखने की अपील - धरना आंदोलन
बुरहानपुर में CAA और NRC को लेकर विरोध ना हो जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिये जनता से अपील की है.
![शहर में धारा 144 लागू, पुलिस ने की शांति बनाये रखने की अपील Section 144 applies in Burhanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5450696-thumbnail-3x2-i.jpg)
जिले में करीब 48 प्रतिशत मुस्लिम आबादी होने के बाद भी किसी भी प्रकार का कोई बड़ा धरना आंदोलन और रैली का आयोजन नहीं हुआ है. जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आम नागरिकों की सराहना कर रहा है. प्रशासन का मानना है कि जिस प्रकार जिले में अभी तक शांति व्यवस्था कायम है. आगे भी उसी प्रकार से शांति व्यवस्था को कायम रखने में आम जनता का सहयोग रहना चाहिये.
प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. ताकि कानून व्यवस्था कायम रहे, इसके अलावा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. जिसमें आपत्तिजनक, भड़काऊ, सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले संदेश पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ईटीवी भारत के माध्यम से जनता से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.