बुरहानपुर। जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन एक्शन मोड में है. एसडीएम काशीराम बडोले ने ताप्ती नदी के राजघाट पर दबिश देते हुए कार्रवाई की. इस दौरान जमीन पर पड़ी करीब ढाई सौ ट्रॉली संग्रहित की गई रेत पकड़ी. प्रशासन की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
बेटे को घुमाने के बहाने नदी किनारे पहुंचे एसडीएम, 250 ट्रॉली रेत की जब्त - burhanpur latest news
बुरहानपुर जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने करीब साल लाख रूपए की रेत जब्त की है.
एसडीएम काशीराम बड़ोले बुधवार को अपने पांच साल के बेटे को घुमाने का बहाना बनाकर ताप्ती नदी किनारे राजघाट पहुंच गए, जिसके बाद रेत माफिया द्वारा डंप की गई करीब 250 ट्रॉली से ज्यादा रेत जब्त कर ली. इस रेत का बाजार मूल्य करीब 7 लाख रुपए आंका जा रहा है.
लंबे समय से ताप्ती के विभिन्न घाटों से रेत के अवैध खनन और परिवहन का सिलसिला जारी है, शिकायत मिलने पर कई बार एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने छापे भी मारे, लेकिन रेत माफिया को पहले ही इसकी सूचना मिल जाती थी. जिसके चलते वो मौके से फरार हो जाते थे.