बुरहानपुर। नेपानगर एसडीएम दिशा माधवानी ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेसी नेता के गोदाम से संदिग्ध कोल्डड्रिंक्स से भरा ट्रक जब्त किया है. छापामार कार्रवाई के बाद एसडीएम ने इसकी सूचना श्रम तथा फूड एंड सेफ्टी विभाग को दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे श्रम विभाग के निरीक्षक आलोक शर्मा ने दो नाबालिगों को गोदाम पर काम करते पाया. जिसके चलते गोदाम मालिक के खिलाफ बालश्रम संबंधी प्रकरण दर्ज किया गया है.
एसडीएम ने गोदाम से कोल्ड ड्रिंक से भरा संदिग्ध ट्रक किया जब्त, कांग्रेस नेता का है गोदाम
बुरहानपुर के नेपानगर में एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए कोलड्रिंग्स से भरा ट्रक जब्त किया है.
नेपानगर एसडीएम ने कोल्ड ड्रिंक से भरा संदिग्ध ट्रक पकड़ा
फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम गुरुवार को गोदाम और संदिग्ध पेय पदार्थ की जांच कर कार्रवाई करेगी. विभाग के प्रभारी अधिकारी कमलेश डाबर ने बताया कि एसडीएम द्वारा उन्हें सूचना मिली थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक ट्रक से उतारा गया पेय पदार्थ अमानक और एक्सपायरी होने के साथ संदिग्ध है. जांच में यदि यह अमानक स्तर का पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.