बुरहानपुर। संघ के 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने परिवारों के साथ मिलकर कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की इस लड़ाई में बचाव के लिए मास्क भी वितरित किए.
कोरोना वायरस: स्वयंसेवकों ने सफाईकर्मियों का शाल व श्रीफल देकर किया सम्मान - बुरहानपुर में सफाई कर्मचारियों का सम्मान
बुरहानपुर जिले में स्वयंसेवकों ने सफाईकर्मियों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से मास्क का भी वितरण किया.
स्वयंसेवकों ने कहा कि, इस वैश्विक महामारी में सफाईकर्मी भी चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों जैसे योध्दाओं की तरह कार्य रहे हैं. सभी स्वयंसेवक सफाईकर्मियों के प्रति सम्मान और सहयोग प्रकट करते हैं. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ध्यान रखा गया.
आरएसएस के जिला कार्यवाह गजानन दुबे ने बताया कि, जिले में एकता का वातावरण निर्मित हुआ है. संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम में 300 से अधिक स्वयंसेवक परिवारों द्वारा 1200 सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया. सफाईकर्मी योध्दाओं ने बताया कि, आज उन्हें जो सम्मान मिला, उससे हमारा उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा है. अब हमें लग रहा है कि, हम भी समाज के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.