बुरहानपुर। बुरहानपुर रेलवे पुलिस ने आगामी त्योहारों और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव मतगणना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के लिहाज से कमर कस ली है. रेलवे स्टेशन पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी थाना पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टिव मशीन की मदद से स्टेशन पर बैठे यात्रियों और सामानों की तलाशी लेनी शुरू कर दी है.
त्योहारों को लेकर RPF और GRP अलर्ट, यात्रियों और सामानों की हो रही गहन जांच - बुरहानपुर रेलवे पुलिस
त्योहारों और चुनाव की मतगणना के मद्देनजर बुरहानपुर रेलवे पुलिस ने स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टिव मशीन की मदद से स्टेशन पर बैठे यात्रियों और सामानों की तलाशी ली जा रही है.
![त्योहारों को लेकर RPF और GRP अलर्ट, यात्रियों और सामानों की हो रही गहन जांच](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4854361-thumbnail-3x2-bur.jpg)
आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट
आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट
जीआरपी थाना उप निरीक्षक राधेश्याम महाजन ने बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. बुरहानपुर महाराष्ट्र का सीमावर्ती जिला है, इसे लेकर सुरक्षा के लिहाज से यात्रियों और उनके सामान की तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा आगामी त्योहारों को देखते हुए भी सर्चिंग अभियान जारी रहेगा.
Last Updated : Oct 24, 2019, 3:34 PM IST