बुरहानपुर। महाराष्ट्र के मलकापुर नेशनल हाइवे नंबर 6 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें 6 लोग बुरहानपुर के हैं.
भीषण सड़क हादसे में बुरहानपुर के 6 लोगोें समेत 12 की मौत - बुरहानपुर
बुरहानपुर से 50 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के मलकापुर में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है.
हादसा बुरहानपुर से 50 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के मलकापुर नेशनल हाइवे नंबर 6 पर हुआ है. विस्फोटक से भरे कंटेनगर और टाटा मैजिक में भीषण भिड़ंत हुई है. मृतकों में 6 बुरहानपुर के खकनार स्थित नागझिरी गांव के हैं.
जानकारी के मुताबिक हाईवे पर विस्फोटक से भरा कंटेनर इतनी तेज गति में था कि चालक उसे नियंत्रित नहीं कर पाया और करीब 50 मीटर तक मैजिक को घसीटते हुए ले गया. इस बीच मैजिक पर कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह चढ़ गया था. वाहन में सवार 12 यात्रियों की मौके पर कंटेनर के नीचे दबने से मौत हो गई.मृतकों में महिला और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. यह 6 लोग मजदूरी के लिए मलकापुर से टाटा मैजिक में सवार होकर जलगांव जा रहे थे. तभी अचानक रास्ते में ही भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद नागझिरी गांव में मातम का माहौल है.