बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल आठ प्रत्याशियों ने अपने नामांकन जमा किए थे. उपचुनाव में नाम निर्देश की समाप्ति के बाद आज का दिन चुनाव आयोग द्वारा आपत्ति निराकरण एवं नामांकन के लिए रखा गया था. नेपानगर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्राप्त नामांकन फार्मो की जांच के उपरांत दो निर्दलीय प्रत्याशी नंद किशोर धांडे एवं नलिनी धुर्वे के नामांकन निरस्त कर दिए गए. वहीं कांग्रेस द्वारा भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर के नामांकन पर आपत्ति दर्ज करवाई गई, जिसे नेपानगर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा खारिज कर दिया.
बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ दर्ज की गई आपत्ति खारिज ये भी पढ़ें:कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन में नियमों का उल्लंघन, रिटर्निंग ऑफिसर ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश
जाति प्रमाण पत्र को लेकर दर्ज कराई थी आपत्ति
कांग्रेस की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता राजेश कोरावाला ने नेपानगर रिटर्निंग ऑफिसर विशा माधवानी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुमित्रा देवी द्वारा नामांकन प्रमाण पत्र में सलग्न जाति प्रमाण पत्र को कूट रचित बताया, अधिवक्ता राजेश कोरावाला द्वारा दलील देते हुए बताया कि, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर मूलतः महाराष्ट्र की निवासी हैं, जबकि उनके द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए, वो मध्यप्रदेश के हैं, जिसके आधार पर उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया जाति प्रमाण पत्र फर्जी एवं कूट रचित है.
सभी आरोप निराधार
आपत्ति की विवेचना करने के बाद नेपानगर रिटर्निंग अधिकारी विशा माधवानी द्वारा आदेश जारी किया गया, जिसमें दस्तावेजों की जांच एवं अधिकारी द्वारा प्रदत जाति प्रमाण पत्र सही बताया गया. कांग्रेस द्वारा ली गई आपत्ति को निराधार बताकर खारिज कर दिया गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी द्वारा नेपानगर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिए गए आदेश को भारतीय जनता पार्टी सरकार के दबाव में कार्य करना बताया गया, तो वहीं नेपानगर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सभी आरोपों को निराधार बताया गया.