बुरहानपुर। शहरवासियों को इस साल गर्मी के मौसम में सूर्यपुत्री मां ताप्ती नदी का शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाएगा. शुद्ध जल नहीं मिलने के पीछे वजह 131 करोड़ की ताप्ती जल आवर्धन योजना का समय पर काम पूरा नहीं होना माना जा रहा है. कांग्रेस ने इसके लिए बीजेपी के महापौर रहे अनिल भोसले को जिम्मेदार ठहराया है.
पूर्व पार्षद कांग्रेस के मुताबिक 5 साल पहले शपथ समारोह में तत्कालीन महापौर अनिल भोसले ने संकल्प लिया था कि ताप्ती नदी के जल को शुद्ध करके घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. जिसके लिए शासन से 131 करोड़ की ताप्ती जल आवर्धन योजना स्वीकृत कर शुरू की गई. लेकिन तय समय सीमा के अंदर यह योजना आज भी पूरी नहीं हो पाई है.