मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर : कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना के साथ निकाली गई भगवान स्वामीनारायण की रथ यात्रा - मंदिर में निकाल गई भगवान स्वामीनारायण की रथ यात्रा

बुरहानपुर में श्री स्वामीनारायण मंदिर में भगवान स्वामीनारायण की रथ यात्रा निकाली गई. हर साल यह रथ यात्रा जिले भर में निकाली जाती थी, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यात्रा मंदिर में ही निकाली गई.

Rath Yatra of Lord Swaminarayan in Burhanpur
भगवान स्वामीनारायण की रथ यात्रा

By

Published : Jun 23, 2020, 5:48 PM IST

बुरहानपुर। जिले में हर साल भगवान जगन्नाथ की तर्ज पर सिलमपुरा स्थित ऐतिहासिक श्री स्वामीनारायण मंदिर में भी भगवान स्वामीनारायण की रथ यात्रा निकाले जाने की परंपरा है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह यात्रा में शहर में निकाले जाने के बजाए मंदिर परिसर में ही निकाली गई.

बता दें कि श्री स्वामीनारायण मंदिर 400 साल से अधिक पुराना है, यहां अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. मान्यता है कि यहां जो भी भक्त मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं, स्वामीनारायण भगवान उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. वहीं रथ यात्रा के दौरान भगवान स्वामीनारायण से देश और दुनिया से कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए प्रार्थना की गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details