बुरहानपुर।भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रविवार को शोभायात्रा निकाली गई. एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम, जय श्रीराम के उद्घोष से शहर गूंज उठा. वहीं उपनगर लालबाग में 2 साल बाद रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. कोरोना काल के चलते दो साल से रामनवमी का पर्व सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जा रहा था, लेकिन इस बार भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. (Burhanpur Congress BJP turned saffron)
भगवान की निकाली गई झांकी:रामनवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा में भगवान राम सीता, नौ देवियां और हनुमान जी की झांकी निकाली गई. पहली बार युवतियों ने भी अखाड़े में लेझीम डांस कर चल समारोह में शामिल हुई. इस दौरान बीजेपी, कांग्रेस नेताओं सहित युवा झूमते नाचते नजर आए. साथ ही ढोल-नगाड़े सहित अखाड़े की टीम मौजूद रही. शोभा यात्रा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव भी शामिल हुए, उन्हें भी युवाओं ने नाचने और झूमने पर मजबूर कर दिया. काफी संख्या में लोग जय श्री राम लिखा झंडा लेकर घूम रहे थे.