बुरहानपुर। मौसम के करवट बदलते ही नौतपा की तेज धूप से कुछ हद तक लोगों को निजात मिली है. नेपानगर में मानसून ने दस्तक दे दी है, आंधी तूफान के साथ यहां करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई.
बारिश ने नेपानगर और ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर तबाही मचाई है, बारिश के साथ गिरने वाले ओले से किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. तेज आंधी में लोगों के घरों के टीन तक उड़ गए, कई सालों से स्थापित विशाल काय वृक्षों ने भी अपनी जमीन छोड़ रहवासियों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया, इस कारण कई घंटों तक क्षेत्र की बिजली भी गुल रही, घरों की लाइट नहीं होने से लोग परेशान होते नजर आए.