बुरहानपुर। नेपानगर वन परिक्षेत्र के बदनापुर कक्ष में हुए गोलीकांड में कार्रवाई नहीं होने के विरोध में सरकार के खिलाफ आदिवासी संगठन ने विशाल रैली निकाली. जागृत आदिवासी संगठन के बैनर तले निकली इस रैली में करीब तीन हजार आदिवासी शामिल हुए. रैली शहर के अम्बेडकर चौराहे से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस अंबेडकर चौराहे पर पहुंची. जहां एक विशाल सभा को आदिवासियों संगठन के नेताओं ने संबोधित किया.
अनुमति नहीं देने के बावजूद भी संगठन ने रैली निकाली. पुलिस प्रशासन रैली में पूरी तरह हाई अलर्ट रहा, इस दौरान पुलिस विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. नेपानगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था ताकि रैली के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो.