मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेपानगर में कल रेल रोको आंदोलन, बैठक के बावजूद नहीं निकला कोई नतीजा

नेपानगर में रेलवे संघर्ष समिति द्वारा गुरुवार के दिन यानी कल रेल रोको आंदोलन होने जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन की टीम ने सभी सदस्यों की बैठक ली, लेकिन कोई भी हल नहीं निकला.

Rail stop movement in Nepanagar tomorrow
नेपानगर में कल रेल रोको आंदोलन

By

Published : Dec 30, 2020, 6:27 PM IST

नेपानगर/बुरहानपुर।नेपानगर में रेलवे संघर्ष समिति कल रेल रोको आंदोलन करने जा रहा है, जिसे लेकर रेलवे विभाग ने बैठक ली, लेकिन इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका.

  • बैठक के बाद भी नहीं निकला मसले का हल

रेलवे संघर्ष समिति के आंदोलन से पहले विभाग के अधिकारियों ने एक बैठक की, लेकिन बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला, लवे संघर्ष समिति ने खुले तौर पर कहा कि हम आंदोलन तो कर के ही रहेंगे. आपको कार्रवाई करनी है तो करें, ये बैठक करीब दो घंटे चली. आंदोलन की जगह भुख हड़ताल, धरना प्रदर्शन करने जैसे तर्क प्रशासनिक अधिकारियों ने दिए, आंदोलन से होने वाली हानि को लेकर एसडीएम और एसडीओ ने सभी को समझाइश दी, एसडीएम ने रेलवे के डीआरएम से भी बात की, लाख समझाने के बाद भी रेलवे संघर्ष समिति के लोग नहीं माने और जोशीले अन्दाज में एकत्रित होकर थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की.

  • मांग पूरी नहीं होने पर दी थी आंदोलन की चेतावनी

आपको बता दें कि पिछले एक माह से रेलवे संघर्ष समिति द्वारा नगर में पोस्टर चस्पा कर, तो कभी हस्ताक्षर अभियान चलाकर नगर के लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. आंदोलन के लिए प्रशासन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों, रेलवे विभाग के अधिकारियों से पत्राचार के माध्यम से आंदोलन को लेकर सचेत किया जा रहा था, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब आज तक नहीं मिला.

  • रेल रोको आंदोलन कल

अब कल गुरुवार दिन नेपानगर रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन होने जा रहा है, इसी से घबराए प्रशासन ने आज बैठक ली. इसमे रेलवे की जीआरपीएफ और आरपीएफ नेपानगर की पुलिस भी शामिल रही. कल होने वाले आंदोलन को लेकर प्रशासन की टीम ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है.

  • रेलवे संघर्ष समिति की क्या है मांग ?

नेपानगर के लोगों द्वारा लगातार ट्युटर पर रेल मंत्रालय, रेल मंत्री को शिकायत कर नेपानगर में ट्रेनों का स्टॉपेज यथावत करने की मांग की जाती रही है, इसके अलावा नगर के लोग भी प्रतिदिन काशी, कामायनी, महानगरी, हावडा मेल, जनता एक्सप्रेस के स्टॉपेज यथावत करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन मांगों के पूरा नहीं होने पर रेलवे संघर्ष समिति कल रेल रोको आंदोलन करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details