बुरहानपुर। नेहरू मांटेसरी हायर सेकेंड्री स्कूल में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना नवीन Academic Session के लिए छात्रों को (Admission) देने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया है और Entrance Examination में छोटे बच्चों की संख्या अधिक दिखी. इतना ही नहीं इन बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे थे. इस मामले में स्कूल प्रबंधन का तर्क है कि नया Academic Session शुरू होने वाला है. Seats कम है, Admission लेने वाले बच्चे अधिक हैं, लिहाजा कोरोना Protocol का पालन करते हुए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है.
जबलपुर में जेईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी पूरी, दो स्टेज की थर्मल स्कीनिंग के बाद मिलेगा प्रवेश