बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में एक ओर उपचुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. उपचुनाव के लिए वोटिंग को केवल तीन दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शराब एवं नकद राशि के दुरूपयोग को रोकने के लिए चेक पोस्ट पर चेकिंग तेज कर दी गई है.
उपचुनाव को लेकर चेकिंग अभियान जारी, पुलिस ने जब्त किए 4 लाख 30 हजार रूपए - संतोष मोपाली
पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र बॉर्डर पर तैनात एसएसटी के दल ने संतोष मोपाली नामक व्यापारी से करीब 4 लाख 30 हजार रूपए जब्त किए हैं.
![उपचुनाव को लेकर चेकिंग अभियान जारी, पुलिस ने जब्त किए 4 लाख 30 हजार रूपए burhanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9380004-thumbnail-3x2-jha.jpg)
बुरहानपुर
चेकिंग अभियान जारी
पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र बॉर्डर पर तैनात एसएसटी के दल ने संतोष मोपाली नामक व्यापारी से करीब 4 लाख 30 हजार रूपए जब्त किए हैं. व्यापारी संतोष मोपाली महाराष्ट्र के अंतुर्ली से शाहपुर जा रहा था. व्यापारी द्वारा नकद राशि परिवहन करने का उचित कारण नहीं बताए जाने पर शाहपुर पुलिस ने नकद राशि जब्त करके इसे संदिग्ध मामला बताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच के लिए भेज दिया है.