मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा मंहगा, पुलिस ने भांजी लाठी - Police beat people with sticks

बुरहानपुर में लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करना मंहगा पड़ रहा है क्योंकि पुलिस ने अब समझाइश के बाद डंडों से सबक सिखाना शुरू कर दिया है.

BURHANPUR
बुरहानपुर

By

Published : May 16, 2020, 5:42 PM IST

Updated : May 16, 2020, 6:04 PM IST

बुरहानपुर। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की सभी से अपील की जा रही है. इसके अलावा व्यापारियों एवं आमजनों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार समझाइश दी जा रही है, लेकिन अब भी कई लोग कोरोना महामारी को उतनी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने लोगों पर बरसाए डंडे

बुरहानपुर से होकर गुजरने वाले इंदौर-ईच्छापुर राजमार्ग के देवीदास की खिड़की के पास एसडीएम काशीराम बडोले, सीएसपी देवेंद्र यादव ने पुलिस जवानों के साथ खड़े रहकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की. इस दौरान सड़कों पर जो कोई भी अनावश्यक रूप से दिखा, पुलिस ने डंडे चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान लोग बाहर निकलने के कई कारण बताने लगे, लेकिन अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए और जवानों को इशारा करते ही लोगों की अच्छी-खासी पिटाई हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. एक दूसरे से मिल रहे हैं. इसलिए संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसलिए सख्ती बरती जा रही है, जबकि पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन के शुरुआत से ही आम जनता से अपील की थी कि कोई भी अपने घरों से अनावश्यक रूप से न निकले, लेकिन लॉकडाउन तीसरे चरण में पहुंच चुका है, इसके बावजूद लोग नियमों को मान नहीं रहे हैं. ऐसे में समझाइश का दौर खत्म हो गया है, अब प्रशासन ने डंडे चलाने का निर्णय लिया है.

Last Updated : May 16, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details