बुरहानपुर : लॉकडाउन के नियमों का किया उल्लंघन, पुलिस ने वाहनों की निकाली हवा - बुरहानपुर न्यूज
बुरहानपुर के नेपानगर में लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर पुलिस ने वाहनों की हवा निकाल दी. और उन्हें पैदल चलते हुए घर जाने को कहा.
बुरहानपुर। 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए फिर से कार्रवाई करना शुरू कर दी. थाना प्रभारी पी.के मुवेल ने नगर के मातापुर बाजार में जय अंबे होटल के पास अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की है. पुलिस जवानों ने मार्केट में आने वाले लोगों से पूछताछ की, जवाब सही नही मिलने पर मोटरसाइकिल के दोनों पहियों की हवा निकालकर पैदल घर भेजा. इस दौरान पुलिस ने 15 से 20 वाहनों की हवा निकली. इस कार्रवाई से बाजार में लोगों के बीच हड़कंप मच गया.