बुरहानपुर। महाराष्ट्र के जलगांव और अमरावती जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसके चलते बुरहानपुर जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. आलम ये है कि अब पुलिस भी निगरानी और सख्त कर दी है क्योंकि इन जिलों से राहगीरों की आवाजाही रहती है. अब तक ई-पास के जरिए आवाजाही करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया है. इसके तहत ई-पास मान्य नहीं होगा.
पड़ोसी जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने उड़ाई नींद, प्रशासन ने सख्त किया पहरा - corona spread in jalgaon and amravati
महाराष्ट्र के जलगांव और अमरावती जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसके चलते बुरहानपुर जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. आलम ये है कि अब पुलिस भी निगरानी और सख्त कर दी है क्योंकि इन जिलों से राहगीरों की आवाजाही रहती है.
![पड़ोसी जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने उड़ाई नींद, प्रशासन ने सख्त किया पहरा police guarded burhanpur border](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7930546-860-7930546-1594122877392.jpg)
संबंधित व्यक्ति को कलेक्टर कार्यालय में फॉर्म भरकर अनुमति लेनी होगी. इस दौरान अनुमति भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए दी जाएगी. शादी या फिर अन्य अनावश्यक कार्य के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी. कलेक्टर के निर्देश पर ये व्यवस्था लागू कर दी गई है. इसके बाद लोनी चेक पोस्ट और भोटा फाटे पर महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को जिले की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
दोनों ही चेक पोस्ट पर दिन-भर पुलिस का पहरा रहता है, पुलिसकर्मी आने-जाने वालों की जांच पड़ताल करते हैं और तस्दीक होने पर ही उन्हें आवाजाही की अनुमति देते हैं.