मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, लाखों का माल जब्त - police arrested four in case of theft

बुरहानपुर की नेपानगर पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से करीब 11 लाख का चोरी का सामान भी जब्त किया है. इस गिरोह ने नेपानगर के बाहर कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

accuse arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2020, 8:17 PM IST

बुरहानपुर। पुलिस ने जिले में सक्रीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, उनके पास से करीब 11 लाख 50 हजार रुपए का चोरी का सामान जब्त किया है. इस खुलासे में हैरान करने वाली बात ये रही कि, पिछले दो साल में नेपानगर में हुई चोरी के बारे में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. सभी चोरिया नेपानगर से बाहर की पकड़ी गई हैं.

गिरफ्तार किए गए चोरों से पुलिस पूछताछ कर रही है. चोरों के पास से एक महिन्द्रा कंपनी का ट्रैक्टर, सोनालिका कंपनी का रोटावेटर सहित दो मोटरसाइकल जब्त की गई है. नेपानगर एसडीओपी यशपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि, सिवल रोड पर बदनापुर फाटे के पास वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट की बाइक आ रही थी. वाहन लेकर आ रहे पवन और करण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.

जिसमें करण और पवन ने बताया कि, यह बाइक अपने एक अन्य साथी धर्मेंद्र अलावे के साथ मारूती शोरूम चंदन नगर इंदौर से चोरी की है. साथ ही सिरपूर से भी एक ओर बाइक चोरी करना कबूल किया. पुलिस द्वारा धर्मेंद्र अलावे से पूछताछ की गई, तो उसने अपने अन्य साथियों का नाम बताया. जिसमें सुखलाल बारेला और राकेश बारेला के नाम सामने आए हैं. सभी आरोपियों ने बताया कि, वे गैंग बनाकर चोरियों अंजाम देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details