मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना नंबर के वाहन चलाने वालों का पुलिस ने काटा चालान, दी ये हिदायत - burhanpur police news

बुरहानपुर पुलिस ने बिना नंबर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी.

police action
पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jul 1, 2020, 2:16 PM IST

बुरहानपुर। पुलिस इन दिनों बिना नंबर वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों के समझाइश भी दी है. साथ ही पुलिस ने ट्रेफिक नियमों का पालन करने की भी हिदायत दी है.

अनलॉक 2.0 शुरू होते ही लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं, जो बाजारों में खरीदारी करने के लिए वाहनों से लगातार पहुंच रहे हैं. इनमें कुछ वाहन चालक ऐसे भी थे, जिन्होंने अपने वाहनों पर नंबर अंकित नहीं कराए थे. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई का अभियान तेज कर दिया है.

इस दौरान ट्रैफिक थाने के सामने सूबेदार हेमंत पाटीदार ने अपनी टीम के साथ मिलकर चालानी कार्रवाई की. इस बीच कुछ वाहन चालक पुलिस को देखकर चकमा देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस जवानों ने उन्हें पकड़ लिया. ये कार्रवाई सतत जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details