बुरहानपुर। पुलिस इन दिनों बिना नंबर वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों के समझाइश भी दी है. साथ ही पुलिस ने ट्रेफिक नियमों का पालन करने की भी हिदायत दी है.
बिना नंबर के वाहन चलाने वालों का पुलिस ने काटा चालान, दी ये हिदायत
बुरहानपुर पुलिस ने बिना नंबर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी.
अनलॉक 2.0 शुरू होते ही लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं, जो बाजारों में खरीदारी करने के लिए वाहनों से लगातार पहुंच रहे हैं. इनमें कुछ वाहन चालक ऐसे भी थे, जिन्होंने अपने वाहनों पर नंबर अंकित नहीं कराए थे. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई का अभियान तेज कर दिया है.
इस दौरान ट्रैफिक थाने के सामने सूबेदार हेमंत पाटीदार ने अपनी टीम के साथ मिलकर चालानी कार्रवाई की. इस बीच कुछ वाहन चालक पुलिस को देखकर चकमा देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस जवानों ने उन्हें पकड़ लिया. ये कार्रवाई सतत जारी रहेगी.