बुरहानपुर।किलर हाईवे के नाम से कुख्यात इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे इन दिनों और ज्यादा खतरनाक हो गया है, बारिश के दौरान हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं, दरअसल 3 से 4 फीट चौड़े और गहरे यह गड्ढे न सिर्फ बाइक सवारों को बल्कि भारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त करने और हादसों को अंजाम देने की क्षमता रखते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है इन गड्ढों की हकीकत विभाग के अलावा जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भी पता है, लेकिन इन गड्ढों को भरने की पहल अब तक नहीं की जा सकी है और यदि गड्ढे भरने का काम भी किया जा रहा है उसमें केवल मिट्टी भरी जा रही है जो बारिश में कीचड़ बन जाएगी.
राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं गड्ढे, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - Indore-Ichhapur State Highway News
बुरहानपुर जिले के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा हो गए हैं, इनकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिम्मेदारों को इस पर ध्यान देना चाहिए, वो किसी और ही काम में लगे हैं.
आपको एक ऐसी तस्वीर विभाग की लीपापोती वाली कार्यप्रणाली से रूबरू कराते हैं, विभाग ने इंदौर-इच्छापुर के रेलवे ब्रिज पर बड़े गड्ढों में मिट्टी भरकर अपने दायित्व निभाने का प्रयास किया है, इससे पहले भी गड्ढों में मिट्टी डाली गई थी जो मामूली बारिश में ही बह गई.
अब स्थानीय लोगों ने डामरीकरण की मांग की है ताकि हादसों पर लगाम लग सके और राहगीरों को असुविधा न हो. इस पर एसडीएम काशीराम बड़ोले ने कहा कि हाईवे पर हुए गड्ढों को भरने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा गया है उम्मीद है जल्द गड्ढे भर दिए जाएंगे.