मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता का पेट्रोल पंप सील, मिलावटी डीजल-पेट्रोल देने पर ग्राहकों ने किया था हंगामा - डीजल-पेट्रोल में मिलावट

नेपानगर से सात किमी दूर सिवल गांव में संचालित कांग्रेस नेता के पेट्रोल पंप को मिलावट की आशंका के चलते सील कर दिया गया है.

पेट्रोल में मिलावट को लेकर लोगों ने किया हंगामा

By

Published : Nov 3, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Nov 3, 2019, 12:34 PM IST

बुरहानपुर। नेपानगर से सात किलोमीटर दूर सिवल गांव में संचालित गायत्री पेट्रोल पंप पर मिलावट की सूचना पर नेपानगर एसडीएम विशा माधवानी और जिले के खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पंप से पेट्रोल निकलवाकर पेट्रोल-डीजल के सैंपल लिए, जिसे जांच के लिए अपने साथ ले गई. साथ ही डीजल-पेट्रोल के विक्रय पर भी रोक लगा दी थी, अमानक जांच रिपोर्ट आने के बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है.

पेट्रोल में मिलावट को लेकर लोगों ने किया हंगामा

सिवल गांव में संचालित गायत्री पेट्रोल पंप पर जब ग्राहक पेट्रोल भरवाने गए तो सभी ग्राहकों की कार कुछ दूर जाकर बंद होने लगी. ग्राहक बाइक लेकर वापस पेट्रोल पंप गए, जहां उन्होंने पंप संचालक को गाड़ियों से पेट्रोल निकालकर जांच करने की बात कही. संचालक ने पेट्रोल की जांच करने से मना किया तो ग्राहक भड़क गए और पेट्रोल पंप का घेराव कर दिया. जैसे ही स्थिति बिगड़ती दिखी, पंप संचालक कांग्रेस नेता रुद्रेश शाह ने नेपानगर पुलिस से मदद की गुहार लगाई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रण किया, लोगों ने पंप पर कार्रवाई करने के लिए एसडीएम और खाद्य विभाग की टीम को बुलाया. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मिलवाट की आशंका पर डीजल-पेट्रोल के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिया. एसडीएम ने सैंपल की जांच रिपोर्ट आने तक पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.

Last Updated : Nov 3, 2019, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details