मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: महाराष्ट्र से आने वाले लोग नहीं कर सकेंगे जिले में प्रवेश, सीमाओं पर बनाई गई चौकियां - बुरहानपुर सीमा पर हो रही लोगों की स्क्रीनिंग

बुरहानपुर में महाराष्ट्र के लोगों के आने पर प्रतिबंध लग गया है. जब तक अति आवश्यक ना होने पर सीमा से लोगों को वापस लौटा दिया जा रहा है. वहीं कलेक्टर ने जिले में महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की जानकारी जुटाने के आदेश दिए हैं.

People of Maharashtra banned entry in Burhanpur
महाराष्ट्र के लोगों का जिले में प्रवेश प्रतिबंधित

By

Published : Jul 14, 2020, 9:22 PM IST

बुरहानपुर। बुरहानपुर के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना संक्रमण का अधिक होने के चलते यहां से आने वाले लोगों का जिले में प्रवेश बंद कर दिया गया है. जिले की सीमाओं पर चौकियां बनाई गई हैं, जहां लोगों को रोका जा रहा है. इस दौरान अति आवश्यक होने पर ही स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है.

महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की जांच के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नई व्यवस्था बनाई है. महाराष्ट्र से जो भी लोग जिले में प्रवेश करेंगे, उनकी पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास रहेगी. जिसके बाद 6 दिन के बाद इन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा इन लोगों के परिवार वालों के सैंपल की भी जांच कराई जाएगी, ये निर्देश कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details