मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: जल संकट से जूझ रहे लोगों ने किया महापौर का घेराव, जमकर किया विरोध प्रदर्शन - बुरहानपुर

राजपुरा वार्ड क्रमांक 35 में ट्यूबवेल फेल होने से करीब 20 दिनों से जल संकट की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते कई दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इससे गुस्साएं क्षेत्रवासियों ने वार्ड पार्षद और महापौर अनिल भोसले का घेराव कर जोरदार हंगामा किया.

जल संकट से जूझ रहे लोगों ने किया महापौर का घेराव

By

Published : Jun 7, 2019, 6:13 PM IST

बुरहानपुर। प्रदेशभर में भीषण गर्मी के चलते जहां जल संकट की समस्या बनी हुई है. वहीं बुरहानपुर जिले के राजपुरा वार्ड में पानी न मिलने से परेशान जनता ने वार्ड के पार्षद और पार्षदपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही प्रतापपुरा वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद को भी नहीं बख्शा गया है. वहीं मौके पर पहुंचे महापौर अनिल भोसले को भी लोगों ने घेराव कर खरी-खोटी सुनाई. जिसेक बाद महापौर ने तत्काल समस्या हल करने की बात कही है.

दरअसल, राजपुरा वार्ड क्रमांक 35 में ट्यूबवेल फेल होने से करीब 20 दिनों से जल संकट की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते कई दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 35 से वार्ड क्रमांक 6 में पानी दिया जा रहा है. इससे गुस्साएं क्षेत्रवासियों ने वार्ड पार्षद का घेराव कर जोरदार हंगामा किया. जिसके बाद महापौर अनिल भोसले ने मौके पर पहुंच बोरिंग में फंसी मोटर निकालने के निर्देश दिए.

जल संकट से जूझ रहे लोगों ने किया महापौर का घेराव

पूर्व पार्षद इकबाल मियां का कहना है कि वार्ड क्रमांक 35 की ट्यूबवेल से वार्ड क्रमांक 6 में जल प्रदाय किया जा रहा है, जिसके चलते जल संकट की स्थिति बनी है. यदि समय रहते समस्या का निदान नहीं किया गया, तो पार्षद और महापौर का घेराव करेंगे. वहीं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अकील औलिया ने जल संकट का जिम्मेदार महापौर अनिल भोसले और निगमायुक्त को ठहराया है. उनका कहना है कि गर्मी के पहले ही निगमायुक्त और महापौर को जल संकट के बारे में बता दिया गया था. लेकिन नगर निगम और महापौर ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details