बुरहानपुर। गर्मी समाप्त होने के बाद जैसे ही मौसम ने करवट ली, वैसे ही मौसम जनित बीमारियों ने आमजनों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से जिला अस्पताल में रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
बुरहानपुर: मौसम में आए बदलाव की वजह से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की तादाद - change in weather
मौसम में आए बदलाव की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ गई है, जिसकी वजह जिला अस्पताल में भी मरीजों की भारी भीड़ हो रही है.
अस्पताल प्रबंधन से जुड़े डॉक्टरों ने बताया कि मौसम के बदलाव का असर आम जनों की सेहत पर पड़ रहा है, जिसके कारण रोजाना करीब दो सौ से अधिक मरीज जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इतने ज्यादा मरीजों के पहुंचने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों को देखते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र और शिविर पर रोजाना डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों को इलाज के लिए शहर से दूर बने जिला अस्पताल ना आना पड़े, यदि स्वास्थ्य विभाग वार्डो में शिविर लगाती है, तो मरीजों को ज्यादा सुविधा मिलेगी