मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाले पर कब्जा कर लोगों ने बनाई बहुमंजिला इमारतें, बारिश के कारण शहर में हो रहा जलभराव - नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अकिल औलिया

बुरहानपुर में लोगों ने 4 किमी लंबे नाले पर कब्जा कर बहुमंजिला इमारतें बना ली हैं. नाले पर कब्जा होने के बाद सफाई ना होने के कारण बारिश में जलभराव की स्थिति बनी हुई है

नाले पर कब्जा

By

Published : Oct 1, 2019, 11:28 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:28 PM IST

बुरहानपुर। शहर के बीचों बीच से गुजरने वाले नाले पर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर बहुमंजिला इमारत बनाने का मामला सामने आया है. लोगों ने नाले पर अतिक्रमण करके उस पर दुकान,लॉज बना रखी है. जिसके कारण कई सालों से नाले की सफाई नहीं हो पाई है.तेज बारिश में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नाले पर कब्जा


गौरतलब है कि शहर के आजाद नगर से सतियारा घाट तक 4 किमी लंबे नाले पर सुभाषनगर के पास लोगों ने कब्जा कर रखा है. अतिक्रमणकारियों ने नाले पर लोहे के गार्डर और पिल्लर खड़े कर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कर लिया है. जिस पर उन्होंने आलीशान शोरूम, दुकानें, लॉज और होटल बना रखी है. बाहर से देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि आधे से ज्यादा इमारत नाले पर बनाई गयी है


नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अकिल औलिया का कहना है कि शहर के मुख्य बाज़ार से गुजरने वाले नाले पर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बना रखे हैं. जिससे नालों की सफाई नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से बारिश के मौसम में शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति निर्मित होती है, ज्यादा जलभराव होने से किसी दिन यह इमारतें भी गिर सकती हैं, जिससे किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.

वहीं जब निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर का कहना है कि इंजीनियरों को भेजकर निरीक्षण कराया जा रहा है. नाले पर अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर और एसडीएम से चर्चा कर नाले पर यदि पट्टे दिए गए है तो उन्हें निरस्त किया जाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2019, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details