बुरहानपुर। शहर के बीचों बीच से गुजरने वाले नाले पर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर बहुमंजिला इमारत बनाने का मामला सामने आया है. लोगों ने नाले पर अतिक्रमण करके उस पर दुकान,लॉज बना रखी है. जिसके कारण कई सालों से नाले की सफाई नहीं हो पाई है.तेज बारिश में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि शहर के आजाद नगर से सतियारा घाट तक 4 किमी लंबे नाले पर सुभाषनगर के पास लोगों ने कब्जा कर रखा है. अतिक्रमणकारियों ने नाले पर लोहे के गार्डर और पिल्लर खड़े कर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कर लिया है. जिस पर उन्होंने आलीशान शोरूम, दुकानें, लॉज और होटल बना रखी है. बाहर से देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि आधे से ज्यादा इमारत नाले पर बनाई गयी है