मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12 देसी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल - burhanpur latest news

पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के पास से 12 देसी पिस्टल बरामद किया है.

accused arrested
पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jun 24, 2020, 8:38 PM IST

बुरहानपुर। खकनार थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की खेप ले जा रहे तस्कर को घेराबंदी कर पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से 12 देसी पिस्टल बरामद की गई है. पूरा मामला अवैध हथियारों के निर्माण के मामले में देश में कुख्यात पचौरी का है. देसी पिस्टल का निर्माण कर आरोपी डिलीवरी देने के लिए जा रहा था, इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल गई और वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी बड़ी खेप खपाने की फिराक में था.

एसपी भगवतसिंह बिरदे

एसपी भगवत सिंह बिरदे ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से पुलिस ने काम किया है. इसके लिए एएसपी के निर्देशन में खकनार थाना प्रभारी ने जाल बिछाया, जिसके चलते आरोपी को दांत पहाड़ी के जंगल से पकड़ा गया. तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 12 हस्तनिर्मित पिस्टल बरामद की गई है. पूर्व में थाना छैगांव माखन जिला खंडवा में भी उक्त आरोपी की हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details