बुरहानपुर। बुरहानपुर नगर निगम में लोक निर्माण विभाग के सरकारी अफसर और कर्मचारी ही सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है. नगर निगम में लंबे समय से एक ही कुर्सी पर जमे ऐसे 19 अफसर और 25 क्लर्क हैं. जबकि किसी भी सरकारी अफसर में कर्मचारी तीन साल से ज्यादा अपनी सेवा नहीं दे सकते है.
हालांकि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के दूसरे जिले में ट्रांसफर के शासन द्वारा निर्देश हैं, लेकिन शासन के इन निर्देशों का नगरीय प्रशासन विभाग और नगर निगम बुरहानपुर में पालन नहीं किया गया. जिन अधिकारियों का शासन के निर्देशानुसार ट्रांसफर किया जाना था, लेकिन नगर निगम में दो दशकों से जमे इन अफसरों और कर्मचारियों का अब तक ट्रांसफर नहीं किया जा सका है.
ये है 25 क्लर्क और 19 अफसर
नगर निगम में लोक निर्माण विभाग की महत्वपूर्ण कार्यपालन यंत्री की कुर्सी पर जमे डीके पटेल अपनी पोस्टिंग के बाद से ही यहीं जमे हुए हैं, जबकि उनके रिटायरमेंट का समय भी नजदीक आ गया है. इसी तरह सहायक यंत्री बिजी गुप्ता, उप यंत्री अनिल गंगराड़े, अशोक पाटिल, गोपाल महाजन, मानचित्रकार श्रीधर पाटील, स्टेनोग्राफर जगन्नाथ पवार भी करीब दो दशकों से यही पदस्थ है.