मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेपानगर नगर पालिका में शौचालयों का निरीक्षण करने पहुंची ODF की टीम - Nepanagar Municipality

बुरहानपुर के नेपानगर में स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के तहत ओडीएफ की टीम ने सार्वजनिक और स्कूल के शौचालयों का निरीक्षण किया. वहीं नगर पालिका कर्मचारियों ने टीम को सिर्फ उन्हीं शौचालयों का निरीक्षण करवाया जिनका निर्माण कम चल रहा था.

ODF team to inspect toilets in Nepanagar municipality in burhanpur
शौचालयों का निरीक्षण करने पहुंची ODF टीम

By

Published : Jan 1, 2020, 6:41 PM IST

बुरहानपुर। नेपानगर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत ओडीएफ (ओपन डेफिकेसन फ्री) की टीम पहुंची. टीम ने नगर पालिका के कर्मचारी के साथ सार्वजनिक और स्कूलों के शौचालयों का निरीक्षण किया. यहां टीम के अधिकारियों ने नेपानगर की उर्दू स्कूल में शौचालयों के अंदर जाकर उनकी वास्तविक तस्वीरें खींची.

नेपानगर नगर पालिका परिषद ने कागजों में नगर को लगभग 4 महीने पहले ही ओडीएफ घोषित कर दिया था. जिसके बाद नगर पालिका परिषद नेपानगर को अब ओडीएफ प्लस की दौड़ में शामिल करने में लगी है. ओडीएफ टीम द्वारा नेपानगर के सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया गया.

नगर पालिका परिषद की ओडीएफ टीम द्वारा बाहर से आए दलों को महज वहीं चिन्हित शौचालय का निरीक्षण करवाया जो नगर पालिका परिषद द्वारा वर्तमान समय में अभी-अभी बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद ने ओडीएफ की टीम को उन वार्डो के शौचालय से दूर रखा है जो जर्जर अवस्था में पहुंच चुके है, और शौचालयों के अंदर-बाहर गंदगी पसर हुई है.

ओडीएफ टीम के निरीक्षण के दौरान वार्ड-19 के पार्षद सुरेश सोनवणे ने जमकर विरोध दर्ज करते हुए खुद के वार्ड का निरीक्षण करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details