मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 303 हुई कुल संख्या

जिले में देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से अब जिले में कोरोना वायरस का आंकड़ा 303 पहुंच गया है.

number of positive patients in Burhanpur has crossed three hundred
पांच नए मरीज मिलने के बाद बुरहानपुर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा तीन सौ के पार

By

Published : May 31, 2020, 10:30 AM IST

बुरहानपुर। जिले में शनिवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिससे अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा जिले में 303 पर पहुंच गया है. इनमें से 200 लोग स्वस्थ होकर कोविड केयर सेंटर से अपने घर लौटे हैं. जबकि 15 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन चिंता में है. वहीं पुलिस ने भी अब बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरतना शुरू कर दी है. ताकि लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन कराया जा सके.

पांच नए मरीज मिलने के बाद बुरहानपुर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा तीन सौ के पार

बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके मद्देनजर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने 31 मई की रात्रि 12 बजे तक बुरहानपुर शहर और तीन गांवों में कर्फ्यू लगाया है. इनमें गांवों में एमागिर्द, जैनाबाद और मोहम्मदपुरा शामिल हैं. इस दौरान पास धारकों के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक सामग्री रिपेयरिंग, घरेलू गैस टंकी सप्लाई, दूध, पेयजल, किराना, बेकरी, ड्राईफ्रूट के साथ ही सब्जियों की भी आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details