मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NPR, NRC और CAA का कई संगठनों ने किया विरोध, एमपी सरकार से लगाई गुहार - कानून को लागू नहीं करने की मांग उठाई

बुरहानपुर जिला कलेक्टोरेट परिसर में एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया. आदिवासी और अन्य सामाजिक संगठनों ने एक्ट का विरोध करते हुए कहा कि ये कानून लोगों में फूट डालने वाला है.

NPR, NRC and CAA protest
NPR, NRC और CAA का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 23, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 9:53 PM IST

बुरहानपुर। जिला कलेक्टोरेट परिसर में एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. दलित, आदिवासी तथा अन्य सामाजिक एवं प्रगतिशील नागरिक संगठनों ने एक्ट का विरोध किया. लोगों ने कहा कि हमने संविधान बचाओ जन आंदोलन के नाम से मध्यप्रदेश सरकार से इस कानून को लागू नहीं करने की मांग उठाई है. मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट काशीराम बड़ोले को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि एनपीआर और एनआरसी से समाज को बांटने का काम हो रहा है.

NPR, NRC और CAA का विरोध प्रदर्शन

दूसरी तरफ सिटी मजिस्ट्रेट ने पत्र जारी कर धरना प्रदर्शन में नियमों का उल्लंघन की बात कही है. जिसके तहत जिम्मेदारों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने की बात कही. निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि प्रस्ताव लाना सरकार का काम है. सरकार जो भी प्रस्ताव लाएगी हम उसके साथ हैं. सरकार से निवेदन कर इस कानून को पास करने की बात करेंगे.

मजिस्ट्रेट काशीराम बड़ोले ने कहा कि धरना प्रदर्शन करने की अनुमति सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्टर परिसर के गेट के बाहर की दी गई थी. लेकिन कलेक्टर परिसर में पहुंचकर नियमों का उल्लंघन कर धरना प्रदर्शन किया गया. जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएंगी.

Last Updated : Jan 23, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details