बुरहानपुर। जिले के नेपानगर क्षेत्र में नवाड माफियाओं द्वारा लम्बे समय से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है. इसी को देखते हुए नेपानगर वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र को वापस हरा-भरा करने का संकल्प लेते हुए नेपा वन परिक्षेत्र कार्यालय के पास एक रोपणी बनाई है.
अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की ऐसे भरपाई कर रहा वन विभाग, हर साल लाखों पौधे कर रहा तैयार - restoring the burhanpur's jungles
नेपानगर क्षेत्र में नवाड माफिया पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं, लेकिन नेपानगर वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र को वापस हरा-भरा करने का संकल्प लेते हुए नेपा वन परिक्षेत्र कार्यालय के पास एक रोपणी बनाई है. जिसमें हर साल लाखों पौधे तैयार किए जाते हैं.
रोपणी प्रभारी राजेन्द्र महाजन ने बताया कि रोपणी में हर साल लाखों पौधे तैयार किए जाते हैं. जिसमें सागौन, शीशम, बास, नीम, जाम, आवला, नीम्बू जैस कई प्रजातियों के पौधे शामिल हैं. अभी तीन दिन के अंदर 2 लाख पौधे यहां से दिए जा चुके हैं, यह पौधे जिला वन मंडल की रेंज नेपानगर, नावरा, असीर, धुलकोट पहुंचाए हैं.
यह पौधे रूट पध्दति से फरवरी माह में लगाए जाते है. कुछ पौधे जुलाई तक तैयार हो जाते हैं और जो पौधे धीमीगति से बढते हैं, उन्हें एक साल तक नर्सरी में रखा जाता है. जिसके बाद यह पूर्ण रूप से तैयार होते हैं. फिर इन पौधों को मानसून आने से पहले नेपानगर रेंज के साथ सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में भी पहुंचाया जाता है.