बुरहानपुर। नेपानगर पुलिस ने ई-टाइप कॉलोनी में एक माह पहले नेपा लिमिटेड के सूने क्वार्टर में हुई चोरी की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है, आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में चोरी की वारदात को कबूला है, साथ ही चोरी का माल जहां बेचा है, उसके बारे में भी जानकारी दी है. वहीं, विदिशा जिले की लटेरी तहसील के मुरवास थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
- नेपानगर की ई-टाइप कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार.
- आरोपियों ने बुधवारा बाजार स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर बेचा था चोरी का सामान.
- 37 हजार रुपये में ज्वैलरी शॉप में बेचा था चोरी का सामान.
- पुलिस ने दुकान से बरामद किया चोरी का सामान, दुकानदार से कर रही पूछताछ.
- आरोपी भुसावल का निवासी है, उसका साथी साधु नेपानगर का है जो फरार है.
- साधु ने अपने रिश्तेदार के घर ही राहुल के साथ मिलकर की थी चोरी.
- थाना प्रभारी दीपा डोडवे ने किया खुलासा, दूसरे आरोपी की तलाश जारी.