बुरहानपुर। निमाड़ के जिला बुरहानपुर में कुपोषण से जंग लड़ने के लिए नेपा लिमिटेड के अस्पताल ने जिम्मा उटाया है. इससे कुपोषण की दर में कमी आने का दावा किया गया है. सोमवार को कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी राहुल कुमार ने पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया.
कमजोर बच्चे होंगे एडमिट :बता दें कि यहां कमजोर बच्चों को 14 दिन के लिए एडमिट किया जाएगा. लगातार 14 दिनों तक कुपोषितों को डॉक्टर की सलाह अनुसार पोषक तत्व सहित दवाई दी जाएगी. भोजन की व्यवस्थाए जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. प्रशासन एनआरसी शिविर में माताओं को बच्चों की सुरक्षा के लिए कलेक्टर ने जागरुक किया.