बुरहानपुर। जिले में किसानों द्वारा करीब 20 हजार हेक्टेयर में केला की फसल लगाई जाती है, लेकिन इस बार केले की फसल कुकुंबर मोजेक वायरस की चपेट में है. जिससे किसानों की फसल खराब हो रही है, यही वजह है कि क्षेत्र के किसान चिंता में हैं. इस बीच खंडवा बुरहानपुर लोकसभा सीट से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान किसानों के हित में उतरे हैं.
सांसद नंदकुमार सिंह के मुताबिक जांच में खुलासा हुआ है कि लैब से वायरस खेतों तक पहुंचा है, अभी दो कंपनियों में यह समस्या देखी गई है. अगर दो से ज्यादा कंपनियों में वायरस आता है तो इसे प्राकृतिक आपदा घोषित किया जाएगा.