मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केला की फसल पर कुकुंबर मोजेक का कहर, नंदकुमार चौहान ने की सर्वे कराने की मांग - burhanpur news

बुरहानपुर जिले में केला की फसल पर इस कुकुंबर मोजेक वायरस नामक रोग लगा हुआ है. जिससे किसान चिंतित हैं. ऐसे समय में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने रोग की जांच कराने और इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर...

burhanpur
burhanpur

By

Published : Sep 1, 2020, 7:14 AM IST

बुरहानपुर। जिले में किसानों द्वारा करीब 20 हजार हेक्टेयर में केला की फसल लगाई जाती है, लेकिन इस बार केले की फसल कुकुंबर मोजेक वायरस की चपेट में है. जिससे किसानों की फसल खराब हो रही है, यही वजह है कि क्षेत्र के किसान चिंता में हैं. इस बीच खंडवा बुरहानपुर लोकसभा सीट से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान किसानों के हित में उतरे हैं.

सांसद नंदकुमार सिंह के मुताबिक जांच में खुलासा हुआ है कि लैब से वायरस खेतों तक पहुंचा है, अभी दो कंपनियों में यह समस्या देखी गई है. अगर दो से ज्यादा कंपनियों में वायरस आता है तो इसे प्राकृतिक आपदा घोषित किया जाएगा.

बालाजी नगर स्थित निजी होटल में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया, जहां उन्होंने कुकुंबरमोजेक वायरस से प्रभावित फसलों का सर्वे शुरू कराने की बात कही है.

सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि जांच के लिए नष्ट हुई फसलों का सैंपल कृषि अनुसंधान परिषद की लैब में भेजेंगे, जिसमें खामियां पाए जाने पर संबंधित कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई कराएंगे,. इसके अलावा प्रशासन से पीड़ित किसानों को राहत दिलाने के लिए आग्रह करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details