बुरहानपुर। तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार पलकेश परमार का एक युवती के साथ मिलना जुलना युवती के परिजनों को नागवार गुजरा. पलकेश युवती से मिले तो युवती के परिजनों ने उनकी की पिटाई कर दी और नायब तहसीलदार को कलेक्टर के हवाले कर दिया, इस दौरान मीडिया के सवाल पूछने पर अफसर जवाब देने से बचते रहे और करीब 6 घंटे तक मीडिया को गुमराह करते रहे. इस दौरान नायब तहसीलदार कलेक्टर के कमरे में बंद रहे.
नायब तहसीलदार पलकेश के साथ युवती के परिजनों द्वारा मारपीट की खबर शहर में फैल गई. सूत्रों के मुताबिक युवती के परिजन ने नायब तहसीलदार पलकेश परमार की पिटाई की है, हालांकि इस मामले में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. परिजन द्वारा नायब तहसीलदार को कलेक्टर के हवाले करने के बाद कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने उन्हें शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक करीब 6 घंटे नायब कलेक्टर कक्ष में बंद रखा. कलेक्टर के जाने के 3 घंटे बाद देर रात कक्ष से नायब तहसीलदार को निकाला गया.