मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर : ग्राहक बनकर पहुंची नायब तहसीलदार, मेडिकल संचालक पर हुई कार्रवाई

बुरहानपुर में सेनिटाइजर और मास्क महंगे दामों पर बेचे जा रहें है, जिनकी शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने एक टीम गठित कर ऐसे मेडिकल संचालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए, जहां खुद तहसीलदार मंजू डाबर ग्राहक बनकर पहुंची और अधिक दाम पर सेनिटाइजर बेचे जाने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया.

Naib Tehsildar reached as a customer
ग्राहक बनकर पहुंची नायब तहसीलदार

By

Published : Apr 17, 2020, 6:16 PM IST

बुरहानपुर। शहर की मेडिकल स्टोर पर सेनिटाइजर और मास्क महंगे दामों पर बेचे जाने की शिकायत के बाद कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने एक टीम गठित कर ऐसे मेडिकल संचालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके तहत तहसीलदार मुकेश काशिव, तहसीलदार मंजू डावर और नापतौल अधिकारी शरद शर्मा ने सिंधी बस्ती स्थित जय मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई. जहां खुद नायब तहसीलदार मंजू डाबर ग्राहक बनकर पहुंची, उन्होंने मेडिकल संचालक से सेनिटाइजर मांगा. लेकिन मेडिकल संचालक ने 25 रूपए के सेनिटाइजर को 35 में बेचा दिया, अधिक दाम पर सेनिटाइजर बेचे जाने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया.

ग्राहक बनकर पहुंची नायब तहसीलदार

जिसमें संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, हालांकि फिलहाल मेडिकल स्टोर को बंद नहीं कराया गया है. वही तहसीलदार मुकेश काशिव ने बताया की मामला कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां नियमानुसार कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details