मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिसाल: मुस्लिम युवकों ने हिन्दू महिला का विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार

बुरहानपुर जिले के बैरी मैदान में मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू महिला का अंतिम संस्कार किया, लॉकडाउन के चलते महिला के परिजन घर नहीं पहुंच सके, जिसके बाद पड़ोसी मुस्लिम युवाओं ने महिला का हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया.

hindu muslim unity
हिंदू मुस्लिम एकता

By

Published : May 28, 2020, 4:34 PM IST

बुरहानपुर। जब पूरी दुनिया कोरोना के खौफ में जी रही है, ये खौफ लोगों में इस कदर बढ़ गया है कि सिर्फ कोरोना का मामूली लक्षण दिखने पर पराये क्या अपने भी 10 कदम दूर नजर आते हैं, ऊपर से लॉकडाउन में जो जहां फंसा है, वहीं रह गया है, जबकि कोई किसी को पूछने वाला भी नहीं है. ऐसे में बुरहानपुर के बैरी मैदान में मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू महिला का अंतिम संस्कार कर कौमी एकता की मिसाल पेश की है.

मुस्लिम युवकों ने किया हिंदू महिला का अंतिम संस्कार

एक हिंदू परिवार की बुज़ुर्ग महिला की मौत हो गई और लॉकडाउन के चलते उसके रिश्तेदार वहां नहीं पहुंच पाए, जिसके बाद मृतका के मुस्लिम पड़ोसियों ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ बुजुर्ग महिला की अर्थी उठाई और श्मशान घाट ले जाकर विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया.

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान अगर शव यात्रा निकाली जाती है तो उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाकर लॉकडाउन के नियमों के पालन करना होगा. ऐसी स्थिति में जब लोग कहीं आ-जा नहीं पा रहे हैं, मुस्लिम युवकों ने हिंदू परिवार की बुज़ुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details