मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: मामा की चाकू घोंपकर हत्या, सदमे में भांजी ने पिया कीटनाशक - चाकूओं से घोपकर हत्या

बुरहानपुर में एक तरफा प्रेमी को समझाने गए युवती के मामा की चाकूओं से घोपकर हत्या कर दी गई, वहीं इस वारदात के बाद भांजी ने कीटनाशक पी लिया, पढ़िए पूरी ख़बर

police station
पुलिस स्टेशन

By

Published : Nov 1, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 11:46 AM IST

बुरहानपुर। लालबाग थाना इलाके में एक तरफा प्रेमी को युवती के मामा समझाने गए थे. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा, सनकी आशिक जितेंद्र ने युवती के मामा डिगंबर पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, इस

ग्रामीणों ने मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, अपने मामा की मौत की खबर सुनते ही उसकी भांजी ने कीटनाशक पी लिया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन हालात गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

डीएसपी बीपी वर्मा ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. आरोपी जितेंद्र मृतक डिगंबर की भांजी पर बुरी नियत रखता था. यह बात जब डिगंबर को पता चली, तो वह उसे समझाइश देने पहुंचा, लेकिन इस बीच दोनों में विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी जितेंद्र ने डिगंबर पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फ़िलहाल आरोपी फरार है, पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.

Last Updated : Nov 1, 2020, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details