मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका कर्मचारियों ने घर-घर जाकर बांटे अनाज के पैकेट - बुरहानपुर न्यूज

नेपानगर को 4 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है, साथ ही संचालित हो रही जनता रसोई को भी बंद कर दिया गया है. गरीबों को खाना मिलता रहे इसके लिए SDM ने कर्मचारियों की मदद से घर-घर अनाज के पैकेट बटवांए हैं.

Municipality employees distributed packets of food grains from house to house
नगर पालिका के कर्मचारियों ने घर घर जाकर अनाज के पैकेट बांटे

By

Published : May 4, 2020, 5:19 PM IST

Updated : May 4, 2020, 9:29 PM IST

बुरहानपुर। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सावधानी के तौर पर कुछ सख्त कदम उठाए हैं. नेपानगर को अगले 4 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है. सिर्फ अति आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, जैसे- मेडिकल स्टोर, दूध डेयरी बाकी सब पूरी तरह से बंद रहेगा.

नगर पालिका के कर्मचारियों ने घर घर जाकर अनाज के पैकेट बांटे

नेपानगर में संचालित हो रही जनता रसोई को 4 दिन के लिए प्रशासक एसडीएम विशा माधवानी ने बंद कर दिया है. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, वहीं जनता रसोई से मिल रहे गरीब परिवारों को बंद के दौरान सुचारू रूप से भोजन उपलब्ध करवाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कि गई है.

एसडीएम ने गरीब परिवारों को कच्चे अनाज के पैकेट बनाकर वितरित करवाए हैं. इन पैकेटों को नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से नगर के प्रत्येक वार्डों में बटवाए गए हैं, जहां गरीब व्यक्ति रहते हैं, उन परिवारों के घर-घर जाकर पैकेट वितरण का काम किया जा रहा है ताकि कोई भी भूखा न रहे.

Last Updated : May 4, 2020, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details