मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम पहुंचा रहा गरीबों तक भोजन, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग भूले सहायक राजस्व निरीक्षक

बुरहानपुर के 48 वार्डों में जरूरतमंदों के लिए प्रशासन ने भोजन की व्यवस्था की है. रोज 900 पैकेट बांटे जा रहे हैं. लेकिन भोजन वितरण केंद्र पर कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

Food delivery center
भोजन वितरण केंद्र

By

Published : Apr 18, 2020, 4:51 PM IST

बुरहानपुर। इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरा देश लड़ाई लड़ रहा है. देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है. इसी बीच बुरहानपुर के 48 वार्डों में जरूरतमंदों के लिए प्रशासन ने भोजन की व्यवस्था की है. नगर निगम के पीछे सरकारी रसोई में भोजन बनाकर पैक किया जा रहा है.

भोजन वितरण केंद्र

नगर निगम के अफसरों ने कहा कि वार्डों में रोजाना 900 पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं. पैकेट बांटने की जिम्मेदारी नगर निगम के राजस्व सहायक निरीक्षकों पर है. लेकिन भोजन वितरण केंद्र पर बड़ी लापरवाही सामने आई है. केंद्र पर ना तो सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया और ना ही कई अफसर और कर्मियों ने मास्क लगाए. इस लापरवाही से वायरस के फैलने का खतरा और भी सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details