बुरहानपुर।जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर शाहपुर क्षेत्र के जामटी गांव में शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण शासकीय प्राथमिक स्कूल बीते दो वर्षों से आंगनवाड़ी भवन में लगा रहा है. दरअसल, इस स्कूल भवन का निर्माण कार्य सरपंच, सचिव सहित ठेकेदार की लापरवाही से अधूरा पड़ा है, जिसके कारण शिक्षकों को आंगनवाड़ी भवन के एक कमरे में कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक स्कूल लगाना पड़ रहा है. इससे यहां के शिक्षकों और विद्यार्थियों की फजीहत हो रही हैं.
स्कूल भवन का निर्माण अधर में :विद्यार्थियों को पढ़ने और शिक्षकों को अध्यापन कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. बावजूद इसके शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस ओर कोई ध्यान नहीं है. शिक्षकों ने जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार जल्द स्कूल भवन निर्माण की मांग की है, लेकिन अधिकारियों के उदासीनता के कारण स्कूल भवन का निर्माण अधर में अटका हुआ है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक ही कमरे में एक साथ पांचों कक्षाएं लगाना संभव नहीं है, इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.