बुरहानपुर। मंगलवार को खरगोन जिले में हुए बस हादसे के बाद सरकार ने पूरे प्रदेश में बस संचालकों पर सख्ती बरतने के निर्देश हैं. लेकिन बुरहानपुर जिले के परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर इसका कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा है. घटना के दूसरे दिन बस स्टैंड से चलने वाली बसों के दृश्य चौकाने वाले दिखाई दिए, कई बसों की सिटिंग क्षमता कम होने के बाद भी क्षमता से अधिक यात्रियों से बसें खचाखच भरकर गंतव्य की ओर निकली. किसी को भी यात्रियों की जान की कोई परवाह नहीं है. हालात इतने बदहाल थे कि एक बस में सीट पर जगह नहीं मिली तो एक महिला बच्चे को गोद में लेकर बैठ गई और यात्रा की, इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद बस संचालक सजग नहीं है, शायद यह लगता है ये नहीं सुधरेंगे और ना ही इन पर नकल कसने वाले आरटीओ नींद से जागेंगे.
बसों में हालात चिंताजनक: बता दें कि पुष्पक बस स्टैंड से प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लिए बसें दिनभर निकलती रहीं. अधिकतर बसों में हालात चिंताजनक रहे, कम क्षमता होने के बावजूद अधिक सवारियों को बैठाया गया. इन पर नजर रखने वाले परिवहन विभाग के अधिकारी जांच करने के लिए नहीं पहुंचे. आरटीओ के सुस्त रवैये का पूरा फायदा बस संचालक उठा रहे हैं. उधर आरटीओ दिखावे की कार्रवाई के लिए कभी-कभार ही सड़क पर नजर आते हैं. इसी का फायदा उठाकर बस संचालक यात्रियों को दरवाजे पर लटकाकर भी यात्रा करवाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अधिक सवारियां बैठाने के लिए बस संचालकों ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं.
बोनट तक को सवारियों से भरा: बुधवार को बस स्टैंड पर ग्रामीण क्षेत्र में जाने के लिए खड़ी बस में बस के बोनट तक को सवारियों से भर दिया. ड्राइवर सीट के पास लगा गियर का लीवर भी नजर नहीं आ रहा था. अब सोचा जा सकता है कि ड्राइवर कैसे गियर चढ़ाता और उतारता होगा. यात्रा के दौरान आपातकाल के लिए बसों में इमरजेंसी गेट लगवाए गए थे. इसके बाद कुछ दिनों तक इनका पालन किया गया, लेकिन यात्रियों की जान की चिंता नहीं की और पास सीट लगाकर इमरजेंसी गेट बंद कर दिया. जांच नहीं होने के कारण इनकी ये लापरवाही उजागर नहीं हुई.