मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर के सरकारी स्कूल में गिरा छत का हिस्सा, छुट्टी के चलते बच गई बच्चों की जान - Children saved due to holiday

Part of roof collapsed in government school: सरकारी स्कूलों के हालात किसी से छिपे नहीं हैं. बुरहानपुर शहर से लगे गांव में एक सरकारी स्कूल की छत का कुछ हिस्सा गिर गया.गनीमत रही कि उस दिन स्कूल की छुट्टी थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

MP News
सरकारी स्कूल की छत का हिस्सा गिरा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 10:40 PM IST

बुरहानपुर।जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर झिरी गांव की हिंदी प्राथमिक स्कूल की छत का हिस्सा गिर गया. अच्छी बात ये रही कि छुट्टी के दिन ये छत गिरी. इसलिए बड़ा हादसा नहीं हुआ. छत गिरने के बाद परिजनों ने आक्रोश जताया है.

क्या कहना है परिजनों का:परिजनों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि स्कूल भवन सालों पुराना है, जिसके चलते कई बार दीवारों पर जगह-जगह से प्लस्टर उखड़कर गिरता है. बच्चे स्कूल जाने से कतराते हैं लेकिन शिक्षा विभाग ने अब तक इसकी सुध नहीं ली है.परिजनों की मांग है कि जर्जर भवन की जगह नया स्कूल भवन बनना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

छुट्टी के दिन गिरी छत:स्कूल की छत गिरने का मामला बुधवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. दरअसल सोमवार के दिन स्कूल की छत गिरी. इस दिन गुरुनानक जयंती के कारण अवकाश था. इसलिए स्कूल बंद था. मंगलवार को शिक्षक और छात्र जब स्कूल पहुंचे तो कमरे के हाल देखकर हैरान हो गए. छत का एक हिस्सा नीचे गिरा हुआ था. सभी ने एक ही बात कही कि अच्छा हुआ सोमवार को अवकाश था. इसके चलते बड़ा हादसा टल गया.

पुराना हो गया है स्कूल भवन: ग्रामीणों ने बताया स्कूल भवन काफी पुराना है. जो अब जर्जर हो गया है. इस भवन की मरम्मत के लिए शिक्षकों ने शिक्षा विभाग को कई बार आवेदन दिए हैं लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. शिक्षा विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. इधर बीआरसी नरेंद्र दुबे ने बताया पिछली बार स्कूल के छत की मरम्मत कराई गई थी.अब शिक्षा विभाग से पुराने भवन को ढहाकर नया भवन बनाने मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details