मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर जिला अस्पताल के बाहर का ये नजारा देखकर आप चौंक जाएंगे, रेलिंग पर क्यों बांधी गईं हैं इतनी साड़ियां - Women who come for sterilization face problems

No swings for children in the district hospital: बुरहानपुर के इस कैंपस में रेलिंग और पेड़ पर बंधी साड़ियां देखकर आपको लगेगा कि जैसे यहां कोई मेला लगा हो. लेकिन नहीं, यह यहां का जिला अस्पताल है. दरअसल नसबंदी के लिए यहां आने वाली महिलाओं के छोटे-छोटे बच्चों के लिए अस्पताल प्रबंधन ने झूलों की कोई व्यवस्था नहीं की है.

MP News
रेलिंग पर साड़ियां बांधकर महिलाएं बनाती हैं झूले

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 6:45 PM IST

जिला अस्पताल में बच्चों के लिए नहीं है झूलों की व्यवस्था

बुरहानपुर। जिला अस्पताल के बाहर का नजारा देखकर तो आप भी पहली नजर में चौंक जाएंगे. ऐसा महसूस होगा कि कोई मेला या पिकनिक में पहुंच गए हैं . लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है यह सरकारी जिला अस्पताल है. यहां रेलिंग पर महिलाओं ने साड़ियों से झूला बनाकर लटकाए हुए हैं ताकि उनके बच्चे अच्छे से सो सकें.

रेलिंग पर साड़ियां बांधकर महिलाएं बनाती हैं झूले

दो दिन दिखता है यह नजारा:जिला अस्पताल में सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को नसबंदी शिविर आयोजित किया जाता है. शिविर में सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होता है. इस दौरान नसबंदी करवाने आने वाली महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे होते हैं.

क्यों बांधती हैं महिलाएं साड़ियां: नसबंदी के दौरान पूरे समय बच्चे मां से अलग रहते हैं. इस दौरान इनके परिजन बच्चों को संभालते हैं. जिला अस्पताल प्रबंधन ने बच्चों के लिए झूला घर की कोई व्यवस्था नहीं की है. ऐसे में बच्चों को सुलाने के लिए महिलाएं साड़ियों का झूला बनाती हैं ताकि उनके बच्चे चैन की नींद ले सकें.

ये भी पढ़ें:

परेशान होती हैं महिलाएं:जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. आलम यह है कि मरीजों सहित परिजनों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. नसबंदी शिविर के लिए सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होता है लेकिन इसके बाद घंटों तक डॉक्टरों के इंतजार में महिलाएं परेशान होती हैं. परिवार के लोग बच्चों को संभालने के लिए अस्पताल में भटकते रहते हैं और इसी प्रकार बच्चों को सुलाने की व्यवस्था करते हैं.अस्पताल प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details