मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद नंदकुमार चौहान ने लगाया पौधा, वाटर हार्वेस्टिंग के लिए अभियान का आगाज

बुरहानपुर में जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण और जल संग्रहण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग को जन आंदोलन बनाया है. सांसद नंदकुमार सिंह का मानना है कि जब तक जनता और प्रशासन मिलकर इसमें सहयोग नहीं करेंगे आंदोलन पूर्ण नहीं होगा.

सांसद नंदकुमार चौहान ने लगाया पौधा

By

Published : Jul 8, 2019, 12:04 AM IST

बुरहानपुर| जिले में इस साल भीषण गर्मी की मार झेलने के बाद अब जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण और जल संग्रहण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग को जन आंदोलन बनाया है. आदर्श नगर में स्थित मां शाकंभरी माता मंदिर से वृक्षारोपण कर जन आंदोलन की शुरुआत की गई. जिला प्रशासन ने भी नगरीय क्षेत्र में 15 हजार से अधिक पेड़ लगाकर इस आंदोलन के यज्ञ में आहुति देने का निर्णय लिया है. वहीं वन विभाग ने भी वन क्षेत्र में 10 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है.

सांसद नंदकुमार चौहान ने लगाया पौधा

जन आंदोलन के अवसर पर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने भी सभी शासकीय भवनों और कई एकड़ में फैले मंडी परिसर को वाटर हार्वेस्टिंग से युक्त करने के निर्देश दिए हैं. वहीं उद्योग नगर में भी फैक्ट्रियों के टीन शेड से बहने वाले पानी को सहेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि आने वाले समय में जलस्तर बढ़ सके, इसी के तहत जन आंदोलन को प्रारंभ किया गया है.

सांसद नंदकुमार सिंह का मानना है कि जब तक जनता और प्रशासन मिलकर इसमें सहयोग नहीं करेंगे आंदोलन पूर्ण नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details